newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video Viral: साइकिल चलाते बच्चे को नोचता दिखा कुत्ता, छोटे बच्चे पर किया बुरी तरीके से हमला, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक बच्चा साइकिल चल रहा था तभी एक कुत्ता उछल कर उस पर हमला कर देता है। बच्चा साइकिल से गिर जाता है जिसके बाद कुत्ता बच्चे का पैर खाने की कोशिश करता है।

नई दिल्ली। बीते काफी महीनों से देश में कुत्तों द्वारा हो रहे हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब कुत्ते काटने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं और ऐसे में देश के कई राज्यों में डर का माहौल भी है। कहीं जंगली तो कही पालतू कुत्तों के काटने की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है। अब ताजा मामला  केरल के कोझीकोड से आया है जहां एक बच्चे पर कुत्ते ने बुरी तरीके से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद डर जाएंगे। वीडियो में कुत्ता बच्चे के ऊपर झपट्टा मारता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक बच्चा साइकिल चल रहा था तभी एक कुत्ता उछल कर उस पर हमला कर देता है। बच्चा साइकिल से गिर जाता है जिसके बाद कुत्ता बच्चे का पैर खाने की कोशिश करता है। बच्चा छटपटा रहा है और कुत्ते से बचने की कोशिश कर रहा है लेकिन कुत्ता बच्चे को नोंच रहा है। जैसे तैसे बच्चा बचकर निकल जाता और आस-पास के लोग कुत्ते को भगा देते हैं। बच्चा कुत्ते के हमले से बुरी तरीके से घायल हो गया। बच्चा सातवीं क्लास का छात्र है और उसका नाम नूरास बताया जा रहा है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है जब नूरास अपने दोस्त के घर के बाहर साइकिल चला रहा था।


4 लोगों पर कुत्ते ने किया था हमला

जानकारी के मुताबिक बच्चे के पैर और हाथ में चोटें आई हैं और साथ ही बच्चे का चेहरा बुरी तरीके से घायल हो गया है। बताया ये भी जा रहा है कि इसी कुत्ते ने रविवार को उसी दिन 4 और लोगों पर हमला किया था। फिलहाल इलाके में बढ़ती घटनाओं की वजह से डर का माहौल है। इससे पहले लखनऊ में पिटबुल ने पार्क में एक युवक पर हमला किया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा गाजियाबाद से भी पिटबुल के हमले की खबर आई थी जहां एक बच्चे को पिटबुल ने बुरी तरीके से काट लिया था और बच्चे के चेहरे पर 150 टांके लगाने पड़े थे।