newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोटेरा स्टेडियम में मेगा शो के बाद आज दिल्ली में मिलेंगे मोदी-ट्रंप

उम्मीद के मुताबिक होने वाली डिफेंस डील में भारत, अमेरिका के 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने पर समझौता कर सकता है, जो कि करीब 3 बिलियन डॉलर का होगा।

नई दिल्ली। सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम में हुए ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत से ट्रंप भी खुश नजर आए। उन्होंने मोटेरा स्टेडियम से भारत की तारीफ करते हुए कहा कि, भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी भारत के सफल नेता हैं और अमेरिका भारत का खास दोस्त बना रहेगा।

Trump in India Modi

ट्रंप की भारत यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच दिल्ली में मुलाकात होगी। उम्मीद की जा रही है इस मुलाकात में डिफेंस डील भी साइन हो सकती है। दरअसल सोमवार को ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में डिफेंस डील का ऐलान किया था। जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद जगा दी है। इसके अलावा भी दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे। वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी।

Narendra-Modi-Donald-Trump

मंगलवार को ट्रंप के कार्यक्रम पर एक नजर

10.00 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे. जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

10.30 AM: राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

11.00 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे। हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।

12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर के लंच का आयोजन किया है। यहां दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे।

12.40 PM: समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे। इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है।

7.30 PM: ट्रंप शाम 7.30 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है।

10 PM: वाया जर्मनी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

US President Donald Trump and Narendra Modi

उम्मीद के मुताबिक होने वाली डिफेंस डील में भारत, अमेरिका के 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने पर समझौता कर सकता है, जो कि करीब 3 बिलियन डॉलर का होगा। वहीं इसके अलावा भारत 6 अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, H1B वीज़ा, अफगानिस्तान जैसे मसलों पर चर्चा होगी।