newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urban Naxals: ‘अर्बन नक्सलों से सावधान, पैठ बनाने मत देना’, उदाहरण देकर गुजरात की जनता को PM मोदी ने किया आगाह

मोदी ने कहा कि झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों ने वहां के आदिवासी इलाकों में पैठ बना ली। जिसके कारण आदिवासियों की जिंदगी नरक हो गई। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे तत्व और उनके समर्थक किसी सूरत में गुजरात में पैठ न बना सकें।

आमोद। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को अर्बन नक्सलों से सावधान रहने के लिए कहा है। मोदी ने सोमवार को भरूच के आमोद में एक जनसभा में तमाम उदाहरण देते हुए लोगों को अर्बन नक्सलों से सावधान किया। मोदी ने जनता से अपील की कि वे किसी भी सूरत में अर्बन नक्सलों को गुजरात में पैठ न बनाने दें। इसके लिए उन्होंने मंच से तमाम उदाहरण दिए। इन उदाहरणों में गुजरात में विकास कार्यों में लगाए गए अड़ंगे और आदिवासियों के मुद्दों को पीएम मोदी ने उठाया। अर्बन नक्सलों के प्रति सावधानी बरतने की मोदी की अपील को यहां के लोग ध्यान से सुनते नजर आए।

gujrat cm bhupendra patel
मोदी की जनसभा में मौजूद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (दाएं)

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भरूच की जनता तक पानी न पहुंचे। उनको सुविधाएं न मिलें, इसके लिए तमाम लोगों ने कोशिश की। सरदार सरोवर बांध से नर्मदा का पानी न मिले, इसके लिए भी अर्बन नक्सली मानसिकता वाले लोग जुटे रहे। बावजूद इसके उनके इरादों को गुजरात की सरकार ने परास्त कर आम लोगों के हित के लिए फैसले लिए और उन्हें लागू कराया। मोदी ने तमाम अन्य राज्यों के उदाहरण भी दिए। इन राज्यों में नक्सलियों की गतिविधियों से हुए नुकसान की मोदी ने चर्चा की। मोदी ने अर्बन नक्सलों से लोगों को किस तरह आगाह किया, ये आप भी सुनिए।

मोदी ने कहा कि झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों ने वहां के आदिवासी इलाकों में पैठ बना ली। जिसके कारण आदिवासियों की जिंदगी नरक हो गई। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को ये ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे तत्व और उनके समर्थक किसी सूरत में गुजरात में पैठ न बना सकें। मोदी ने इसके अलावा गुजरात में बीजेपी की सरकार और सीएम भूपेंद्र पटेल की ओर से जनता की मदद के लिए किए जा रहे तमाम विकास कार्यों को भी गिनाया।