newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: पाकिस्तान की कायराना हरकत जारी, अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग

Drone in Arnia: आज एक बार जम्मू के सीमावर्ती अरनिया सेक्टर (Arnia sector) में सुबह 5 बजे के करीब पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। जैसे ही सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इस पर फायरिंग शुरू कर दी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की कायराना हरकत जारी है। एक तरफ जहां जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन द्वारा दो धमाके की खबर के बाद भारतीय सेना अलर्ट पर है। वहीं सीमा पर ड्रोन के देखे जाने का सिलसिला रुका नहीं है। इस कड़ी में आज एक बार जम्मू के सीमावर्ती अरनिया सेक्टर (Arnia sector) में सुबह 5 बजे के करीब पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। जैसे ही सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इस पर फायरिंग शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इसकी जानकारी दी है।

भारत ने UN में उठाया जम्मू में ड्रोन हमले का मामला

बता दें कि इससे पहले जम्मू में ड्रोन हमले का मामला भारत ने सयुक्त राष्ट्र में उठाया था। जिसके बाद आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की मुश्किलें अब और बढ़ सकती है।

दरअसल गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी (VSK Kaumudi) ने इस मामले को लेकर यूएन में कहा था कि, आतंकवादी समूहों द्वारा भयानक उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरा और एक चुनौती है। वीएसके कौमुदी ने आगे कहा कि कम लागत का विकल्प होने की वजह से आतंकियों को आसानी से ड्रोन उपलब्ध हो जाता है।

बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिये 26-27 जून की रात पांच मिनट में दो ब्लास्ट किए गए थे।