newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिथौरागढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, सड़के ब्लॉक, लकड़ी के स्ट्रेचर पर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में तबाही के बाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गांववाले लकड़ी के बने एक स्ट्रेचर पर एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश ने रविवार को फिर तबाही मचाई। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग जख्मी हो गए हैं। इसके अलावा हादसे में 9 लोग लापता भी हुए हैं। कुदरत के इस कहर से लोगों के घर, सड़क और रोड सब तहस नहस हो गए।

rain

ऐसे में मुनस्यारी क्षेत्र से तबाही के बाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गांववाले लकड़ी के बने एक स्ट्रेचर पर एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। क्योंकि भूस्खलन और बारिश के कारण गांव को अस्पताल से जोड़ने वाली सड़क ब्लॉक हो गई।

आपदा के लिहाज से पिथौरागढ़ जिला हमेशा ही संवेदनशील रहा है। शनिवार देर रात की बारिश के बाद भी दर्जनों गांव मलबा आने के कारण अभी उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार की भारी बारिश ने एक बार फिर दूसरे इलाके में तांडव मचा दिया। 2 हफ्ते पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भी भारी बारिश में भी कई लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल मुनस्यारी तहसील के टागा और बंगापानी गांव में राहत कार्य जारी है।

गढ़वाल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने भी आज राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह हो रही बारिश के बाद राज्य के प्रमुख चार धाम बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग में जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।