newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: मुंबई में रैली के दौरान मुस्लिम युवाओं से बोले असदुद्दीन ओवैसी, ‘बैचलर मत रहना, वो बहुत परेशान…

Mumbai: आगे महाराष्ट्र के मुस्लिमों को अपने पाले में लाने के लिए ओवैसी ने आग्रह किया कि वो वोट डालने से पहले शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर जरूर विचार करें। उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम पढ़ना चाहते हैं लेकिन फीस न होने की वजह से पढ़ नहीं पा रहे। जबकि आरएसएस झूठ बोलता है कि मुस्लिम पढ़ना नहीं चाहते।’

नई दिल्ली। शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने हमले पर असदुद्दीन ओवैसी ने ठाकरे सरकार पर पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाने की मांग की और कहा कि राज्य में वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा होनी चाहिए। बता दें, ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर ये सारी बातें रैली के दौरान कही। इस दौरान ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को शादी जरूर करनी चाहिए। ओवैसी ने उनसे बैचलर नहीं रहने के लिए कहा।


इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वो अपने बच्चों को अनपढ़ और गरीब ही रखना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने युवाओं को शादी के लिए बोलते हुए कहा, ‘जो युवा अभी 18-19 साल के हैं, जल्द ही उनकी शादी होगी, उनके बच्चे होंगे।’ इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इसके आगे ओवैसी ने युवाओं से पूछा, ‘शादी करोगे न? क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को उनके अधिकार न मिलें?’ इसके आगे ओवैसी ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘शादी करोगे न? बैचलर मत रहना। बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं। घर में रहे तो आदमी का दिमाग भी शांत रहता है।’

Uddhav Thakre
आगे महाराष्ट्र के मुस्लिमों को अपने पाले में लाने के लिए ओवैसी ने आग्रह किया कि वो वोट डालने से पहले शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर जरूर विचार करें। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में 4.9 प्रतिशत मुस्लिम ग्रैजुएट हैं, 22 प्रतिशत प्राइमरी स्कूल में है और 13 प्रतिशत सेकंडरी स्कूल में। इसके अलावा 11 फीसदी कॉलेज में हैं। मुस्लिम पढ़ना चाहते हैं लेकिन फीस न होने की वजह से पढ़ नहीं पा रहे। जबकि आरएसएस झूठ बोलता है कि मुस्लिम पढ़ना नहीं चाहते।’