newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: रात्रि में काशी भ्रमण के दौरान पीएम मोदी को दिखा दूधमुहा बच्चा, दुलारते हुए PM मोदी ने पूछा- रात में सोते नहीं हो क्या?

VIDEO: जब पीएम मोदी बच्चे के पास पहुंचे तो वो एकटक पीएम मोदी को देखता रहा। इसके बाद पीएम मोदी ने उसे दुलारते हुए पूछा-रात में सोते नहीं क्या? कुछ देर तक बच्चा पीएम मोदी को देखता रहा और अचानक खुश होकर व्यक्ति की गोद में उछलकर पीछे की ओर देखने लगता है। इस दौरान बच्चे के पिता काफी खुश नजर आए।

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई, काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। शाम को होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए पीएम मोदी वहां पहुंचे। इतना ही नहीं, दिन भर व्यस्त कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी रात को सोये नहीं बल्कि वे रात में काशी के विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने निकल पड़े। इसी दौरान जब वे सड़क से गुजर रहे थे तो कुछ लोग आधी रात को पीएम मोदी को देखने पहुंच गये। तभी उनके सामने एक दूधमुहां बच्चा दिखा।

pm-modi-in-varanasi

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी काशी की सड़कों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रात में टहलते हुए दिखाई दिए। सड़क पर प्रधानमंत्री को देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतर आए। कोई ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहा था तो कोई ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था। इसी बीच जब पीएम मोदी की नजर किनारे खड़े एक व्यक्ति के गोद में मौजूद दूधमुहें बच्चे पर पड़ी तो रुक गये। बच्चे के पास पहुंचे, उसे दुलारा और पूछा- “रात को सोते नहीं क्या?

modi pm in kahsi

जब पीएम मोदी बच्चे के पास पहुंचे तो वो एकटक पीएम मोदी को देखता रहा। इसके बाद पीएम मोदी ने उसे दुलारते हुए पूछा-रात में सोते नहीं क्या? कुछ देर तक बच्चा पीएम मोदी को देखता रहा और अचानक खुश होकर व्यक्ति की गोद में उछलकर पीछे की ओर देखने लगता है। इस दौरान बच्चे के पिता काफी खुश नजर आए।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काली जैकेट पहने और कंधे पर मफलर डाले प्रधानमंत्री तेजी से योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। सड़कों पर तिरंगे कलर वाली लाइटिंग की गई है। पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।