newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election: पंजाब दौरे के बीच PM मोदी को आई सुषमा स्वराज की याद, सुनाया ये पुराना किस्सा

Punjab Election: दरअसल, उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि अभी मैं जालंधर से रैली करके लौट रहा हूं। आज सुषमा जी की जन्म-जयंती है। मुझे उनसे जुड़ा एक बहुत पुराना वाकया अचानक याद आया तो सोचा आपसे शेयर करूं। करीब पच्चीस साल पहले की बात होगी, जब मैं भाजपा में संगठन का काम करता था और सुषमा जी गुजरात में चुनावी दौरे पर थीं।

नई दिल्ली।  क्या आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर आतुर रहने वाले लोगों की फेहरिस्त में शुमार हैं, तो आपको तो पता ही होगा कि आज वे पंजाब विधानसभा चुनाव के सिलसिले में जालंधर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से सूबे की जनता को रूबरू कराया तो वहीं वर्तमान पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला। वैसे तो बेशुमार ऐसे मसले रहे जिसे लेकर उन्होंने चन्नी सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा किया लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उन मसलों के बारे में नहीं बल्कि उनके द्वारा पूर्व व दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संदर्भ में साझा किए उस पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री के साथ अपने आत्मीयता पूर्ण रिश्ते को शब्दार्थ साझा किया है। आइए, आगे बतातें हैं कि उन्होंने अपने फेसबुक पर पूर्व विदेश मंत्री के बारे में क्या कुछ कहा है।

पीएम मोदी का पोस्ट

दरअसल, उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि अभी मैं जालंधर से रैली करके लौट रहा हूं। आज सुषमा जी की जन्म-जयंती है। मुझे उनसे जुड़ा एक बहुत पुराना वाकया अचानक याद आया तो सोचा आपसे शेयर करूं। करीब पच्चीस साल पहले की बात होगी, जब मैं भाजपा में संगठन का काम करता था और सुषमा जी गुजरात में चुनावी दौरे पर थीं। मेरा जो गांव है वडनगर, वहां वो गईं तो मेरी मां से भी मिलीं। उस समय हमारे परिवार में मेरे भतीजे के घर एक बेटी का जन्म हुआ था। ज्योतिष लोगों ने नक्षत्र देखकर उसका नाम निकाला और फिर नाम तय हुआ।

घर वालों ने भी तय कर लिया था कि जैसा वो लोग कह रहे हैं, वैसा ही करेंगे। लेकिन मेरी मां ने सुषमा जी से मिलने के बाद कहा कि बेटी का नाम सुषमा ही रखा जाएगा। मेरी मां बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वो विचारों से बहुत आधुनिक हैं। और उस समय उन्होंने जिस तरह सबको निर्णय सुनाया, वो भी मुझे आज तक याद है।  आज सुषमा जी की जन्म-जयंती पर उन्हें नमन। बता दें कि बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं।