newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: यूपी में बीजेपी के खिलाफ 20 फीसदी लोग कौन हैं, CM योगी ने किया खुलासा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा था कि इस बार के चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी हैं। योगी ने ये भी कहा था कि इन 20 फीसदी लोगों के लिए अगर मैं अपना सिर भी कटा दूं, तो भी ये बीजेपी को वोट नहीं देने वाले हैं और न ही इनका वोट हमें चाहिए।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कहा था कि इस बार के चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी हैं। योगी ने ये भी कहा था कि इन 20 फीसदी लोगों के लिए अगर मैं अपना सिर भी कटा दूं, तो भी ये बीजेपी को वोट नहीं देने वाले हैं और न ही इनका वोट हमें चाहिए। इसके बाद कयास लगने लगे थे कि योगी ने क्या ऐसे लोगों में यूपी के मुसलमानों को शामिल किया है। वजह ये है कि यूपी में करीब 20 फीसदी ही मुसलमान वोटर हैं। इन कयासों पर सोमवार को उस वक्त विराम लग गया, जब योगी ने 20 फीसदी के लोगों के बारे में खुलासा किया कि कौन से ऐसे लोग हैं, जो बीजेपी को कतई वोट नहीं देंगे।

‘आज तक’ टीवी चैनल के प्रोग्राम में योगी से इस बारे में सवाल पूछा गया था। योगी ने इस पर कहा कि जिन 20 फीसदी के बारे में मैंने बात की थी, वे ऐसे लोग हैं जिन्हें राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से दिक्कत रही है। ये लोग राम जन्मभूमि पर मंदिर का विरोध करते हैं। मथुरा और वृंदावन में भव्य धाम का विरोध करते हैं। ये ऐसे लोग हैं, जिनकी पीड़ा माफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से है। योगी ने कहा कि ऐसे लोगों को साथ लेकर 10 मार्च को नतीजे के दिन सपा, बसपा और कांग्रेस समेत विपक्षी दल रोएंगे और हम तीन-चौथाई बहुमत से फिर सत्ता हासिल कर लेंगे।

ये पूछे जाने पर कि क्या इन 20 फीसदी बीजेपी विरोधियों में ब्राह्मण भी हैं, योगी ने कहा कि ब्राह्मण भला कैसे नाराज हो सकता है। वो समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। राम मंदिर बनने से क्या ब्राह्मण नाराज हो सकता है। काशी विश्वनाथ धाम बनने से क्या ब्राह्मण नाराज हो सकता है। कोरोना प्रबंधन और गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने से भला क्या ये वर्ग नाराज हो सकता है। क्या गरीब बेटियों की शादी के सरकारी स्कीम से ब्राह्मण नाराज हो सकता है। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में ये भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा गिरफ्तार हो चुका है। सारे मामले की सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रहा है। जब टेनी मौके पर मौजूद ही नहीं थे, तो उनके खिलाफ भला कार्रवाई कैसे की जाए।