newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा : रोहतक में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, एक महीने में 9वीं बार आया भूकंप

हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का झटका दोपहर 3:32 पर लगा है।

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का झटका दोपहर 3:32 पर लगा है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी यहां भूकंप का हल्का झटका लगा था। रोहतक में बीते एक महीने में 9 बार भूकंप आ चुका हैं।

EARTHQUAKE

हालांकि भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि कई जगहों पर लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि बीते करीब ढाई महीने के दौरान दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट, ओडिशा समेत भारत के कई हिस्सों में भूकंप के करीब तीन दर्जन झटके लगे हैं।

earthquake

दिल्ली-एनसीआर में ढाई महीने से लगातार भूकंप के झटके

वहीं दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पिछले ढाई महीने से लगातार भूकंप के हल्‍के झटके लग रहे हैं। इससे लोगों में पैनिक फैल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल (3.5 तीव्रता) से हुई। तब से अबतक अलग-अलग दिन लगभग डेढ़ झटके लग चुके हैं। लगातार आ रहे भूकंप पर एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इन्‍हें हल्‍के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।