newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam Election: हगरामा मोहिलरी को धमकाने पर चुनाव आयोग ने हिमंत बिस्वा सरमा को दिया नोटिस

Assam Election: बता दें कि कांग्रेस और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में गठबंधन सहयोगी हैं। सरमा द्वारा आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को शुक्रवार की शाम 5 बजे तक आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही नोटिस का जवाब न दे पाने की स्थिति में कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।

Himanta Biswa Sarma, Minister for Education, Health and Finance (Assam), at Idea Exchange. Express photo by Cheena Kapoor 290616

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को कारण बताओ नोटिस जारी करके विपक्षी नेता और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नेता हगरामा को धमकी देने के आरोपों पर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने 30 मार्च को कांग्रेस द्वारा दायर एक शिकायत के बाद यह नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने अपने आरोपों में कहा है सरमा ने खुले आम राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके मोहिलरी को जेल भेजने की धमकी दी है। बता दें कि कांग्रेस और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में गठबंधन सहयोगी हैं। सरमा द्वारा आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को शुक्रवार की शाम 5 बजे तक आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। साथ ही नोटिस का जवाब न दे पाने की स्थिति में कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है, “अब आयोग आपको (हिमंत बिस्वा सरमा) को 2 अप्रैल, 2021 की शाम 5 बजे या उससे पहले इस मामले में अपनी स्थिति को स्पष्ट करने का अवसर देता है। ऐसा न होने पर आयोग आपके बिना किसी और संदर्भ के निर्णय लेगा।”

Himanta Biswa Sarma

अपनी शिकायत में कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि सरमा ने मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया है, ताकि वे कांग्रेस गठबंधन को वोट न दें।बता दें कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए 3 चरणों में मतदान हो रहे हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुए दूसरे चरण के मतदान में 39 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वहीं 6 अप्रैल को तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। 27 मार्च को पहले चरण के चुनावों में 79.97 प्रतिशत लोगों ने 47 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नतीजे 2 मई को आएंगे।