newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख और उनके बेटे को ED ने जारी किया समन, कहा- 2 अगस्त को पेश हो

Maharashtra: ईडी की नोटिस को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि, धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत NCP के 72 वर्षीय नेता अनिल देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश को दो अगस्त को मामले की जांच के संदर्भ में ED के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

नई दिल्ली। ईडी द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कार्रवाई के साथ अब उनके बेटे पर भी जांच की आंच जाती दिख रही है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे को जांच के लिए बुलाया है। इसके लिए देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश देशमुख को जांच के सिलसिले में सोमवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि अनिल देशमुख और उनके बेटे को 2 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा रिश्वत के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है। परमबीर सिंह के आरोपों के बाद सीबीआई ने अनिल देशमुख पर कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया।

वहीं ईडी की नोटिस को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि, धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत NCP के 72 वर्षीय नेता अनिल देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश को दो अगस्त को मामले की जांच के संदर्भ में ED के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

nforcement directorate.jpg 1

गौरतलब है कि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर पूछताछ के लिए देशमुख केंद्रीय जांच एजेंसी के कम से कम तीन समन देने के बाद शामिल नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं उनके बेटे और पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वे भी पेश नहीं हुए। बता दें यह समन महाराष्ट्र पुलिस में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की वसूली रैकेट से जुड़ा है। इस मामले में अनिल देशमउख पर PMLA के तहत आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आरोपों के चलते अप्रैल में देशमुख ने इस्तीफा दे दिया था।