newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raid: पंजाब के सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर छापे में करोड़ों की रकम बरामद, रेत खनन का है आरोप

रिश्तेदार के यहां ईडी की छापेमारी से चन्नी नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी रेड पड़ी थी और ईडी ने तब उनपर दबाव बनाने की कोशिश की। चन्नी ने कहा कि वो छापों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पंचकूला। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपेंदर सिंह हनी और उसके कारिंदे संदीप कपूर के घर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ED की छापेमारी में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद होने की जानकारी है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि भूपेंदर के घर से 4 करोड़ और संदीप के ठिकाने से 2 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा अवैध संपत्ति के कागजात भी दोनों के यहां से बरामद हो गए हैं। बता दें कि चन्नी, भूपेंदर के फूफा लगते हैं। भूपेंदर के यहां छापे और वहां से करोड़ों की रकम की बरामदगी से चुनाव के दौरान कांग्रेस और चन्नी को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

channi raid

ईडी सूत्रों के मुताबिक सारी छापेमारी अवैध रेत खनन के मामले में थी। रेत माफिया और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ही छापे मारे गए थे। रिश्तेदार के यहां ईडी की छापेमारी से चन्नी नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी रेड पड़ी थी और ईडी ने तब उनपर दबाव बनाने की कोशिश की। चन्नी ने कहा कि वो छापों का सामना करने के लिए तैयार हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान जारी किया कि ईडी से रेड करवाना बीजेपी का पसंदीदा हथियार है। क्योंकि वो अपनी कई चीजों को छिपाना चाहते हैं। हर कोई आपकी तरह नहीं है। हमें कोई डर नहीं।

channi raid 1

अधिकारियों ने बताया इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम PMLA के तहत कार्रवाई की जा रही है। ईडी, हनी के कुदरतदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति से संबंधों की जांच कर रही है। बता दें कि पंजाब के नवांशहर, जिसे अब शहीद भगत सिंह नगर जिला कहते हैं की पुलिस ने 2018 की एक एफआईआर का संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें कुछ कम्पनियों और लोगों के खिलाफ अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। इस केस को बाद में ईडी ने टेकओवर कर लिया था और उसने कल छापेमारी की कार्रवाई की थी।