newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Assembly Election: 1 नवंबर को हो सकता है गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, बीजेपी, कांग्रेस और AAP में होगा तिकोना संघर्ष

चुनाव पूर्व के सर्वे कई आए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होगी। कई सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी 182 में से 100 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा हासिल करेगी। कांग्रेस की सीटें पिछली बार से कम होने और आम आदमी पार्टी के खाते में 10 से ज्यादा सीटें जाने की भविष्यवाणी भी सर्वे में की गई है।

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव का नगाड़ा तो बज ही चुका है, लेकिन आधिकारिक तौर पर चुनाव की तारीखों का एलान 1 नवंबर को होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। ये चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है। कांग्रेस यहां फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। जबकि, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी AAP भी इस बार चुनावी अखाड़े में दमखम लगा रही है।

election commission

पिछली बार के गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो साल 2017 में छठी बार बीजेपी ने यहां सरकार बनाई थी। तब 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। अन्य को 6 सीटों पर जीत मिली थी। अगर चुनाव की बात करें, तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव 1998, 2007 और 2017 में एक साथ कराए गए थे। साल 2017 में वोटों की गिनती 18 दिसंबर को हुई थी। इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान पहले हो चुका है।

modi rahul kejriwal

चुनाव पूर्व के सर्वे कई आए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होगी। कई सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी 182 में से 100 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा हासिल करेगी। कांग्रेस की सीटें पिछली बार से कम होने और आम आदमी पार्टी के खाते में 10 से ज्यादा सीटें जाने की भविष्यवाणी भी सर्वे में की गई है। हालांकि, बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को दो से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है। अब नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि इन दावों में आखिर दम कितना है।