नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले आज एक नया विवाद शुरू हो गया। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने पैसे बांटने का आरोप लगाया। जिसके बाद तावड़े और नालासोपारा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक पर चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं विनोद तावड़े ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्ष जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।
#WATCH | BJP National General Secretary Vinod Tawde says, “…a meeting of MLAs of Nalasopara was underway. The Model Code of Conduct for the day of voting, how will voting machines be sealed and how to go about if an objection has to be made…I went there to tell them about it.… https://t.co/kOupjvw0wE pic.twitter.com/3JFRdecQp1
— ANI (@ANI) November 19, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की होटल में बैठक चल रही थी। इस बैठक में मतदान के दिन की आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो उसे कैसे दर्ज करानी है, ऐसी 12 बातें बताने के लिए मैं वहां गया था। तभी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं, को लगा कि हम वहां पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग को और पुलिस को जांच करने दीजिए। मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है। 40 साल से पार्टी में हूं अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है, फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
Nala Sopara, Maharashtra: BJP leader Vinod Tawde was surrounded by Bahujan Vikas Aghadi workers in Virar, accusing him of distributing money. A heated altercation ensued at Vivanta Hotel in Palghar, with a heavy police presence, including DCPs Pournima Chougule and Jayant Bajbale pic.twitter.com/OZTvESfMie
— IANS (@ians_india) November 19, 2024
इससे पहले पालघर के विवांता होटल में बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने नोट बांटने का आरोप लगाया और उनके साथ तीखी झड़प भी की। इसके बाद विनोद तावड़े को बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इस दौरान डीसीपी पूर्णिमा चौगुले और जयंत बजबाले सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। वहीं इस मामले में नालासोपारा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक का कहना है कि चुनाव आयोग और पुलिस होटल की जांच करें, वहां कुछ भी नहीं है। चाहें तो सीसीटीवी से भी चेक कराएं।
#WATCH | Mumbai: Additional Chief Election Officer Maharashtra Kiran Kulkarni says, “At Nalasopara, after receiving the information, the police had reached the spot. The flying squad of the election machinery, formed to comply with the Code of Conduct, also reached the spot. The… pic.twitter.com/gn3etUZuqy
— ANI (@ANI) November 19, 2024
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी का कहना है कि नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आचार संहिता के पालन के लिए गठित चुनाव मशीनरी का उड़न दस्ता भी मौके पर पहुंचा। उड़न दस्ते ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की। संबंधित अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जो भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानून और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।