नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई और कहा कि सरकार हालात से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने बताया कि वर्क फ्रॉम होम और ऑड-ईवन योजना लागू करने पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। गोपाल राय ने कहा, “राजधानी की हवा की गुणवत्ता रविवार से ही ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में बनी हुई है। बच्चे, बुजुर्ग और आम लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। यह चिकित्सीय आपातकाल का समय है, और हम सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।”
ग्रैप-IV के तहत लागू हुए प्रतिबंध
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत पहले ही वाहनों पर कई प्रतिबंध लागू किए जा चुके हैं। मंत्री ने कहा, “हम इन प्रतिबंधों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं। इसके बाद ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा।”
दिल्ली में प्रदूषण पर गोपाल राय ने News18 से क्या कहा ?@mjaved819 @jaspreet_k5 @RajLaveena @AapKaGopalRai #delhipollution #gopalrai #aap #bjp #airpollution pic.twitter.com/jnTbDda835
— News18 India (@News18India) November 19, 2024
केंद्र पर साधा निशाना
गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति पर भाजपा शासित राज्यों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार बार-बार आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कोई कदम नहीं उठा रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती, तो उनके मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए।”
#WATCH | On air pollution, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, “We are continuously working. We have banned BS-III petrol four wheelers, BS-IV diesel vehicles. All trucks, diesel buses coming from outside have been banned. Schools have been closed for 10th and 12th as… pic.twitter.com/ZZOUbiA3RC
— ANI (@ANI) November 19, 2024
कृत्रिम बारिश की मांग
दिल्ली सरकार ने केंद्र से कृत्रिम बारिश की अनुमति देने की भी मांग की है ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। गोपाल राय ने कहा कि ‘ग्रैप’ को पूरे उत्तर भारत में लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि पड़ोसी राज्यों में नियमों का उल्लंघन दिल्ली की हवा को और खराब कर रहा है।
दिल्ली का AQI 450 से ऊपर
राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है, और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर दर्ज किया गया है। इस भयावह स्थिति में बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।