newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elvish Yadav: मेनका गांधी पर भड़के एल्विश यादव, कह दी ऐसी बात

Elvish Yadav : पुलिस अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, पुलिस एल्विश की तलाश में है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी एल्विश की गिरफ्तारी की मांग की है। एल्विश ने स्पष्ट कर दिया है कि साजिशन उनके छवि को धूमिल करने के मकसद से ऐसा किया गया है।

नई दिल्ली। एल्विश यादव नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी आयोजित करवाने और सांपों के विष का इस्तेमाल किए जाने के आरोप में घिर गए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संगठन पीएफए ( पीपल फॉर एनीमल ) की शिकायत पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अब अगर एल्विश यादव के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि होती है, तो उन्हें अधिकतम 7 साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है या नहीं तो उन्हें दोनों ही स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

Elvish Yadav

पुलिस अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, पुलिस एल्विश की तलाश में है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी एल्विश की गिरफ्तारी की मांग की है। एल्विश ने स्पष्ट कर दिया है कि साजिशन उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से ऐसा किया गया है।

क्या बोलीं मेनका गांधी

बता दें कि मेनका गांधी ने एल्विश यादव के संदर्भ में कहा कि, ‘“ये जो बंदा है इस पर हमारी नजर पहले से है। ये जो रिकॉर्ड करता है, उसमें ये सारे सांप पहनता है। इन सांपों को पहनना कानून जुर्म है और ये सांपों को बेचता भी था। ये आदमी टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। उसकी गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए। वहीं, मेनका को एल्विश ने भी जवाब दियाहै। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है ?

एल्विश ने क्या कहा ?

वहीं, एल्विश यादव ने मेनका गांधी को जवाब देते हुए कहा कि, ‘“ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने हमसे हिसाब की माफी भी तैयार रखिए। वहीं, एल्विश ने आगे कहा कि , ‘‘इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे लोकसभा का टिकट मिलता है?

सभी आरोप झूठे : एल्विश

उधर, एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप दुर्भावना से प्रेरित होकर लगाए गए हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। वहीं, अगर इन आरोपों में कहीं भी सच्चाई पाई गई, तो मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे किसी भी परिस्थिति का सामना करने से गुरेज नहीं है।