newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने वालों को मिला करारा जवाब, अर्थव्यवस्था में आई तेजी, हर क्षेत्र में बढ़े रोजगार के अवसर

Employment opportunities increased : वहीं, सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कंपनी की तरफ से नियुक्तियों में भी इजाफा हुआ है। कल तक जिन युवाओं को बेरोजगारी का डर हुआ करता था, अब उन्हीं युवाओं को नौकरी की कोई चिंता नहीं है।

नई दिल्ली। दीवाली से पहले देश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दीवाली के पहले अर्थव्यवस्था को बूस्टर शॉट मिला है। एक तरफ कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे से सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई। अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 लाख करोड़ रुपये रहा। इसकी जानकारी खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसी बीच बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिला है। जी हां…यह सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि कल तक बेरोजगारी से जूझने वाले देश में रोजगारी की बयार बह रही है। लोगों की क्रय शक्ति में इजाफा हो रहा है। यकीन मानिए कि अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो वो दिन दूर नहीं, जब हमारे देश में रोजगार से संबंधित सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। चलिए, हम आपको सरकार की तरफ से जारी किए गए उस आंकड़ों से रूबरू कराए चलते हैं।

यहां देखिए आंकड़ा

यह आंकड़े विगत वित्तीय वर्ष 2020 से लेकर 2021 में विभिन्न कंपनियों में आई नियुक्ती के आंकड़े हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि विगत वर्ष की तुलना में चालू वर्ष में विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्तियां बढ़ी हैं।

employment

 

वहीं, सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कंपनी की तरफ से नियुक्तियों में भी इजाफा हुआ है। कल तक जिन युवाओं को बेरोजगारी का डर हुआ करता था, अब उन्हीं युवाओं को नौकरी की कोई चिंता नहीं है। यह बात हम नहीं, बल्कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े बयां कर रहे हैं। बता दें कि एक अक्टूबर 2020 से लेकर 30 अक्टूबर 2021 तक में 43 फीसद का इजाफा हुआ है। मतलब साफ है कि आर्थिक पहिया अब फिर से रफ्तार भरती हुई नजर आ रही है। कंपनियों में उत्पादन में इजाफा हुआ है, जिसके बाद लोगों की आवश्कताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने  नियुक्तियों में इजाफा कर दिया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि अगर यह आंकड़ा यूं ही बढ़ता रहा, तो युवाओं के जेहन से बेरोजगारी का डर खत्म हो जाएगा। आइए, हम आपको विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के बढ़ते आंकड़ों से रूबरू कराएं चलते हैं।

employement 123

आईटी सेक्टर

यह बात तो किसी से छुपी नहीं है कि आईटी सेक्टर तेजी से उभरता हुआ सेक्टर है, लेकिन कोरोना काल में इस सेक्टर की आर्थिक  गतिविधियों में  शिथिलता पैदा हुई थी, लेकिन अब इस सेक्टर में आर्थिक गतिविधियों रफ्तार आई है। इस सेक्टर के  पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 85 प्रतिशत की तेजी आई है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री  

वहीं, भारत की बहुत बड़ी आबादी रोजगार के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री पर निर्भर है, लेकिन कोरोना काल में इस क्षेत्र पर आश्रित लोगों को भी बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि कंपनियों की तरफ से कई नियुक्ति में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हई थी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों की बात करें, तो रिटेल में 51 प्रतिशत, हॉस्पिटलिटी में 48 प्रतिशत, शिक्षा में 41 प्रतिशत, बैंकिंग और फाइनेंस में 39 प्रतिशत, इंसोरेश में 36 प्रतिशत व रियल स्टेट में 36 प्रतिशत की तक बढ़ोती हुई है।

indian

बस अब जरूरत है कि इन क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों को बरकरार रखने की ताकि हमारे देश के अधिकांश युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकें।  अगर आपको याद हो तो कोरोना काल में अधिकांश लोगों को रोजगार के भंवर जाल में फंसना पड़ गया था , लेकिन तमाम विपरीत परिस्थितियों को धता बताते हुए सरकार एक बार फिर से देश में रोजगार की बयार बहायी है।