newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: राम जन्मभूमि के शीर्ष संतों-महंतों से मिले CM योगी, अयोध्या में करेंगे जनसभा

UP: सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी की इस रैली को लेकर भरतकुंड जनसभा स्थल पर हर तैयारी पूरी कर ली गई है।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फ़िलहाल दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दो दिवसीय दौरे पर योगी आदित्यनाथ भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी की इस रैली को लेकर भरतकुंड जनसभा स्थल पर हर तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपालदास से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही सीएम ने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलकर उनका भी हालचाल लिया।

आपको बता दें कि इन दिनों बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। जैसा कि आप जानते हैं अयोध्या चुनावी दृष्टिकोण से भी कितना महत्त्व रखता है। लिहाजा अयोध्या का जिम्मा सीएम योगी ने खुद संभाला है। इसी सिलसिले में सीएम अयोध्या में एक रैली संबोधित करेंगे। रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपने इस दो दिवसीय दौरे में सीएम योगी कारसेवक पूरम श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मिले और उनका हालचाल लिया।

रात्रि भ्रमण पर निकले सीएम योगी

जानकारी के अनुसार सीएम योगी बुधवार को देर रात जनपद में रात्रि भ्रमण पर निकले थे। अपने इस भ्रमण के दौरान सीएम ने विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। सीएम योगी ने आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करने के बाद गुप्तार घाट और हाल ही में बने गुप्तार घाट पार्क का भी मुयायना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी पहुंचे और यहां भी चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और समय सीमा तक कार्य पूरा करने के लिए अधिकारीयों को जरुरी निर्देश दिए।