newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good Work: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, बड़ा नक्सली कमांडर माडवी भीमा ढेर

पुलिस के मुताबिक ताड़मेटला के जंगल में मुठभेड़ हुई। यहां सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था। सुरक्षाबलों की ये पार्टी चिंतलनार से चली थी। लौटते वक्त नक्सलियों ने हमला बोला, तो सुरक्षाबलों ने भी उन्हें घेरते हुए जमकर फायरिंग की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा कमांडर माडवी भीमा ढेर हुआ है। मुठभेड़ की जगह से एक रायफल, 5 किलो वजन का आईईडी, 2 बीजीएल शेल और 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। यहां सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक ताड़मेटला के जंगल में मुठभेड़ हुई। यहां सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था। सुरक्षाबलों की ये पार्टी चिंतलनार से चली थी। लौटते वक्त नक्सलियों ने हमला बोला, तो सुरक्षाबलों ने भी उन्हें घेरते हुए जमकर फायरिंग की। फायरिंग में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय में बड़ी तादाद में नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है। पिछले दिनों नक्सलियों के कई बड़े नेता या तो बीमारी से मरे हैं या सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जान गंवा चुके हैं।

Naxal Attack

इसी महीने की 13 तारीख को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ एनकाउंटर में नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे भी मारा गया था। मिलिंद सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और विद्रोहियों के नवगठित एमएमसी जोन का प्रमुख था। मिलिंद तेलतुम्बडे भीमा कोरेगांव मामले में वांछित आरोपी था। उसपर 50 लाख का इनाम था। तेलतुम्बडे नियमित रूप से एमएमसी क्षेत्रों का दौरा करता था और उसने एमएमसी के विस्तार दलम नामक कमांडो यूनिट के लिए लगभग 100 स्थानीय लोगों की भर्ती की थी। तेलतुम्बडे जंगलों में भारी हथियारों से लैस अंगरक्षकों और माओवादियों के दस्ते के साथ घूमता था।

Naxal Attack

मिलिंद के अलावा इस मुठभेड़ में 25 और नक्सली मारे गए थे। मारे जाने वाले नक्सलियों में महिलाएं भी थीं। मुठभेड़ में मिलिंद के अलावा कई नक्सली स्वघोषित कमांडर भी ढेर हुए थे। जिन पर 4 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक का इनाम था। ऐसे में देखा जाए, तो सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में ही घुसकर अब उन्हें निपटाने का काम शुरू कर रखा है।