newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To PM Modi: ‘लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करो और 500 करोड़ दो वरना पीएम मोदी को उड़ा देंगे’, एनआईए को ई-मेल भेजकर दी गई धमकी

मुंबई पुलिस को एनआईए ने ये ई-मेल भेजा है। बताया जा रहा है कि यूरोप के किसी देश से मोदी की जान को धमकी वाला ये ई-मेल भेजा गया है। मुंबई पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। फिलहाल मुंबई पुलिस को ये ई-मेल फर्जी धमकी जैसा लग रहा है, लेकिन फिर भी वो जांच कर सुरक्षा स्थिति मजबूत कर रही है।

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए को एक ई-मेल के जरिए ये धमकी दी गई। एनआईए को भेजे गए ई-मेल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल भेजने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा न करने और 500 करोड़ की रकम न देने पर अपनी धमकी को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है। ई-मेल करने वाले ने दावा किया है कि आतंकी गुटों ने पीएम मोदी की हत्या और स्टेडियम को उड़ाने के लिए पहले ही लोगों को तैनात कर दिया है।

lawrence bishnoi
धमकी वाले ई-मेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग भी की गई है।

ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है कि अगर सरकार हमको 500 करोड़ देने और लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में नाकाम रही, तो हम नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ा देंगे। जानकारी के मुताबिक इस ई-मेल में लिखा है कि भारत में सब कुछ बिकता है और हमने भी कुछ खरीदा है। ई-मेल में आगे लिखा गया है कि कितनी भी सुरक्षा करो, लेकिन हमसे बच नहीं पाओगे। ई-मेल भेजने वाले ने आगे लिखा है कि अगर कोई बात करनी है, तो इसी ई-मेल पर करो।

nia

मुंबई पुलिस को एनआईए ने ये ई-मेल भेजा है। बताया जा रहा है कि यूरोप के किसी देश से मोदी की जान को धमकी वाला ये ई-मेल भेजा गया है। मुंबई पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। मुंबई पुलिस के एक अफसर ने हिंदी अखबार दैनिक हिंदुस्तान को बताया कि फिलहाल मोदी को धमकी का मामला फर्जी लग रहा है। फिर भी पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। मुंबई में क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम पर कड़ी सुरक्षा भी करने की तैयारी है। इसके लिए मुंबई पुलिस समीक्षा बैठक कर रही है। बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी दे चुका है।