newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी के जम्मू दौरे से पहले आतंकवादी देने वाले थे अपने इस नापाक मंसूबों को अंजाम, सुरक्षाबलों ऐसे किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

हालांकि, इससे पहले यानी की विगत शुक्रवार को भी आतंकियों ने सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप पर फायरिंग की थी। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए थे। लेकिन एक सीआईएसएफ का जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। उधर, हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, SPO साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, CISF कांस्टेबल आमिर सोरेन और समेत एक अन्य जवान घायल हो गए थे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। अब तक 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पूरे घाटी में सेना का तलाशी अभियान जारी है। जिसके तहत आतंकियों को चिन्हित कर उनका सफाया किया जा रहा है। ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच ऐसे वक्त में एनकाउंटर हुआ है, जब पीएम मोदी कल यानी की रविवार को जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं के सचिव ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस मौके पर मनोज सिन्हा और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि कल पंचायती राज दिवस है। इसी मौके पर जम्मू के सांबा जिले में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने के लिए जा रहे थे। लेकिन उनके दौरे से पहले घाटी के हालात को खराब करने के लिए आतंकियों की तरफ से कायराना हरकत की जा रही है, लेकिन राहत की बात है कि हमारे सुरक्षाकर्मी इन दहशतगर्दों के कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं।

J & K: encounter between security forces and terrorists, a Soldier martyr |  J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान हुआ शहीद

हालांकि, इससे पहले यानी की विगत शुक्रवार को भी आतंकियों ने सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप पर फायरिंग की थी। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए थे। लेकिन एक सीआईएसएफ का जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया था। उधर, हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, SPO साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, CISF कांस्टेबल आमिर सोरेन और समेत एक अन्य जवान घायल हो गए थे। वहीं, पीएम मोदी के दौरे से पहले घाटी में कोई भी आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों के धरातल पर उतारने में सफल न हो पाए।

mann ki baat live updates pm modi address to indians | मन की बात में PM मोदी  का संबोधन, कहा- इटली से लाए भारत की बहुमूल्य धरोहर | Hindi News, देश

इस दिशा में लगातार सुरक्षाकर्मियों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक आतंकियों को चिन्हित कर उन्हें ढेर किया जा रहा है। बहरहाल, अभी सभी की निगाहें पीएम मोदी के जम्मू दौरे पर टिकी हुई है कि वे पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में किन किन मसलों पर प्रकाश डालते हैं। इस पर सभी की निगागें टिकी रहेंगी।