newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand State Foundation Day 2020: पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखा ये खास मैसेज

Uttarakhand Foundation Day 2020: इस बीच उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यवासियों को बधाई दी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अलग होकर 9 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया उत्तराखंड (Uttarakhand) सोमवार को 21 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर राजधानी देहरादून समेत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बीच उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।’

उत्तराखंड राज्य का 21वां स्थापना दिवस पर आज राजधानी देहरादून और सभी जिला मुख्यालयों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। देहरादून के पुलिस लाइन में राज्य स्थापना परेड होगी। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी और पुलिस परेड की सलामी लेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat)कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां से वे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) जाएंगे। दोनों कार्यक्रमों में वह राज्य के बाशिंदों को कुछ बड़े तोहफे दे सकते हैं।