
नई दिल्ली। कोरोना से ग्रस्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED ने अब 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया और उनके बेटे राहुल गांधी के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की छानबीन कर रही है। सोनिया को इससे पहले ईडी ने 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही सोनिया को कोरोना होने का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखकर 3 हफ्ते का समय मांगा था। सोनिया के अलावा राहुल गांधी को भी 13 जून को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। राहुल को भी 2 जून को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने देश से बाहर होने की जानकारी देकर दूसरी तारीख मांगी थी।
ये मामला कांग्रेस समर्थित यंग इंडियन नाम की संस्था और नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है। अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड AJL करता है। उसे यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने अधीन कर लिया था। इसके लिए धन को इधर से उधर और गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड पर लगाया गया है। ईडी के मुताबिक धन शोधन निवारण एक्ट यानी PMLA के तहत सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ की जानी है। यंग इंडियन नाम की संस्था में सोनिया, राहुल, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस शेयर होल्डर थे। इनमें से वोरा और फर्नांडिस का निधन हो चुका है।
वहीं, सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर कांग्रेस नाराज है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 13 जून को राहुल गांधी की पेशी के दौरान देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन करने का एलान भी किया है। सोनिया गांधी ने इस मामले में चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की ऑफलाइन बैठक भी बीते दिनों ली थी। इसके बाद ही देशभर में प्रदर्शन का एलान कांग्रेस की ओर से किया गया।