newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Vs Arvind Kejriwal: ‘आप’ ने माहौल बनाया, ईडी ने अफवाह बताया; अब अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी में जांच एजेंसी, बीजेपी-कांग्रेस ने साधा निशाना

ED Vs Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के पक्ष में आप के नेताओं का माहौल बनाना सुबह काफी असरदार जरूर रहा। एक तरफ पुलिस ने केजरीवाल के घर को जाने वाले रास्ते को बंद कर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। आप के दफ्तर में समर्थकों की बड़ी भीड़ भी जुट गई।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता माहौल बनाने में नंबर एक रहते हैं। इस बार भी आप के नेताओं ने बुधवार से माहौल बनाया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गुरुवार को छापेमारी हो सकती है और उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। अब ईडी के सूत्रों ने आम आदमी पार्टी के इस दावे को अफवाह बताया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि अब जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान ये दावा कर माहौल बना रहे थे कि बीजेपी वहां बुरी तरह हारने वाली है, लेकिन एक बार फिर गुजरात में बीजेपी ने सरकार बना ली।

बहरहाल, अरविंद केजरीवाल के पक्ष में आप के नेताओं का माहौल बनाना सुबह काफी असरदार जरूर रहा। एक तरफ पुलिस ने केजरीवाल के घर को जाने वाले रास्ते को बंद कर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। खबर ये भी आई कि अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में उनके स्टाफ तक को घुसने नहीं दिया जा रहा। वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ पार्टी के दफ्तर पर भी इकट्ठा हुई। अब अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करेगी या नहीं या उनके सरकारी घर पर छापा मारने जांच एजेंसी के अफसर कब पहुंचेंगे, इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। फिलहाल तो आज केजरीवाल के यहां छापेमारी या उनको गिरफ्तार करने की कोई योजना ईडी की तरफ से नहीं लग रही है और जांच एजेंसी के सूत्रों ने भी ऐसी किसी कार्रवाई से इनकार ही किया है। इस पूरे मामले में अब बीजेपी और कांग्रेस ने आप और केजरीवाल पर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने अब तक ईडी के 3 समन पर पेश होने से इनकार कर दिया है। हर बार वो इन समन को गैरकानूनी बताते हैं। केजरीवाल ने ईडी से पूछा है कि वो उनसे आखिर पूछताछ क्यों करना चाहती है। पहले समन पर केजरीवाल ने ये भी कहा था कि वो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और इस वजह से जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकते। दूसरे समन पर उन्होंने विपश्यना में हिस्सा लेने की बात कही थी। अब उनका कहना है कि जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन ईडी का समन ही गलत है। बता दें कि दिल्ली में शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी अब अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले जांच एजेंसी ने केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।