newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Poll: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के आज शाम आएंगे एक्जिट पोल नतीजे, प्री-पोल सर्वे में आए थे ऐसे आंकड़े

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के लिए वोट पड़ रहे हैं। शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है। हिमाचल प्रदेश के लिए वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। वोटिंग के नतीजे तो 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन आज शाम को टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल्स के नतीजे जरूर आ जाएंगे। इन नतीजों को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।

नई दिल्ली। आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के लिए वोट पड़ रहे हैं। शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है। हिमाचल प्रदेश के लिए वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। वोटिंग के नतीजे तो 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन आज शाम को टीवी चैनलों पर एक्जिट पोल्स के नतीजे जरूर आ जाएंगे। एक्जिट पोल्स के नतीजे कभी सटीक तो कभी गलत भी रहे हैं, लेकिन इनके प्रति लोगों का क्रेज कभी कम नहीं हुआ है। आज करीब-करीब हर एक न्यूज चैनल अपने एक्जिट पोल के जरिए बताएगा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आखिर किसकी सरकार बनने के आसार हैं। गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव हुए हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं।

gujarat assembly

पहले बात गुजरात की कर लेते हैं। एक्जिट पोल के नतीजे क्या आते हैं, ये तो शाम को पता चलेगा, लेकिन कुछ दिन पहले एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे के नतीजे बता रहे थे कि गुजरात में एक बार फिर बीजेपी बड़े अंतर से सरकार बनाएगी। चुनाव आयोग के प्रतिबंधों की वजह से हम आपको इन सर्वे के नतीजे तो इस वक्त नहीं बता सकते, लेकिन ये जरूर बता सकते हैं कि सर्वे के मुताबिक बीजेपी अपने प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को कोसों दूर छोड़ सकती है। अब एक्जिट पोल के नतीजे इस सर्वे के नतीजों के कितना करीब रहते हैं, ये शाम 5 बजे के बाद ही पता चलेगा।

himachal pradesh assembly

हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो चुनाव पूर्व सर्वे में यहां बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया, लेकिन कांग्रेस यहां टक्कर अच्छी तरह दे सकती है। हिमाचल का इतिहास है कि यहां सत्तारूढ़ पार्टी दोबारा लगातार सत्ता में नहीं आती। बीजेपी इस बार इस ट्रेंड को पलटने का दावा कर रही है। हिमाचल और गुजरात में आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। ऐसे में वोटों का समीकरण शायद पहले जैसा न भी रहे। तो चलिए आपकी तरह हमें भी एक्जिट पोल के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। बाकी असली नतीजे तो 8 दिसंबर को ही पता चलेंगे।