newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exodus: अब योगी के मंत्री धर्म सिंह सैनी के BJP छोड़ने की खबर, एक और विधायक भी सपा में जा रहे

UP Election 2022: बीजेपी से वैसे तो विधायकों के इस्तीफा देने के सिलसिला पिछले साल दिसंबर से ही शुरू हो चुका था, लेकिन मंगलवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खलबली बढ़ गई। मौर्य के साथ ही विधायक भगवती सागर, ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफे भेजे। इसके बाद बुधवार को अवतार सिंह भड़ाना, मुकेश वर्मा और शाम को मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा भी हो गया।

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की कतार में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक दो मंत्री समेत तमाम नेता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी यानी सपा की राह पकड़ चुके हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के नाम स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान है। अब खबर आ रही है कि स्वामी प्रसाद के करीबी और योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी सरकारी आवास और सिक्युरिटी छोड़ दी है। खबर ये भी है कि लखीमपुर खीरी से 5 बार बीजेपी के टिकट पर चुने गए बाला प्रसाद अवस्थी भी सपा ज्वॉइन कर रहे हैं। विधायक विनय शाक्य का भी इस्तीफा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तक पहुंच गया है। बीजेपी से वैसे तो विधायकों के इस्तीफा देने के सिलसिला पिछले साल दिसंबर से ही शुरू हो चुका था, लेकिन मंगलवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खलबली बढ़ गई। मौर्य के साथ ही विधायक भगवती सागर, ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफे भेजे। इसके बाद बुधवार को अवतार सिंह भड़ाना, मुकेश वर्मा और शाम को मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा भी हो गया।

खास बात ये कि भड़ाना को छोड़, बाकी इस्तीफा देने वालों के सुर और राग एक जैसे हैं। सबकी इस्तीफे वाली चिट्ठियों में दलितों, पिछड़ों, बेरोजगार, महंगाई और अल्पसंख्यकों के बारे में लिखा गया है। चुनाव आने के साथ ही बीजेपी से विधायकों का इस्तीफा भले ही इस वक्त झटके दे रहा हो, लेकिन पार्टी छोड़ने का सिलसिला पिछले साल के अंत से शुरू हो गया था। तब बदायूं की बिल्सी सीट से विधायक राधाकृष्ण शर्मा, सीतापुर से विधायक राकेश राठौर, बहराइच की नानपारा सीट से विधायक माधुरी वर्मा और संत कबीरनगर से विधायक जय चौबे ने बीजेपी छोड़ दी थी।

dharam singh

खास बात ये कि इन विधायकों ने भी अपने इस्तीफे में कमोबेश वही कारण गिनाए थे, जो हाल में इस्तीफा देने वाले विधायकों ने दिए हैं। कुल मिलाकर बीजेपी से भगदड़ है और पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जो विधायक जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर के टिकट इस बार कटने जा रहे थे। उनका ये भी कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे और बहू के लिए भी टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया था।