newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Poll 2022: यूपी में BJP को मिल सकती हैं 255 सीटों पर जीत, पार्टी के कथित आंतरिक सर्वे के हवाले से दावा

Exit Poll 2022:इसी तरह, गोरखपुर क्षेत्र की 65 सीटों में से 36 पर बीजेपी की जीत और 29 पर हार की बात कही गई है। काशी क्षेत्र की 71 सीटों के बारे में दस्तावेज कहता है कि इसमें से 42 सीटें बीजेपी जीतेगी और 29 पर उसके उम्मीदवार नहीं जीत सकेंगे।

लखनऊ। यूपी में आखिरी यानी 7वें दौर का मतदान आज हो गया है। इससे पहले एक दस्तावेज सामने आया है। इसे बीजेपी का आंतरिक सर्वे बताया जा रहा है। इसकी सत्यता की पुष्टि तो NewsroomPost नहीं कर सकता, लेकिन इसमें ये बताया गया है कि बीजेपी यूपी में कितनी सीटें जीतेगी और हर इलाके में उसे कितनी सीटें मिल रही हैं और कितनी सीटों का उसे नुकसान हो रहा है। कुल मिलाकर इस दस्तावेज के मुताबिक बीजेपी आसानी से यूपी में सत्ता हासिल कर लेगी और सपा और बीएसपी का सरकार बनाने का इरादा पूरा नहीं हो सकेगा। तो चलिए, आपको इस दस्तावेज में दिए आंकड़े बताते हैं।

Akhilesh, Mayawati and Yogi

दस्तावेज के मुताबिक यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 158 सीटों पर हारने की बात कही गई है। इसके मुताबिक पश्चिम की 70 सीटों में से बीजेपी 34 सीट जीतेगी और 36 सीटों पर उसके उम्मीदवार हारेंगे। इसी तरह ब्रज क्षेत्र की 65 सीटों में से 49 पर जीत और 16 पर हार की बात इसमें की गई है। कानपुर क्षेत्र के बारे में कहा गया है कि यहां की 51 में से 39 सीटें बीजेपी जीतेगी और 22 पर उसके उम्मीदवार जीत नहीं सकेंगे। अवध क्षेत्र की 81 सीटों के बारे में दस्तावेज में लिखा गया है कि 55 पर बीजेपी जीतेगी और 26 सीटें उसे नहीं मिलेंगी।

Exit poll

इसी तरह, गोरखपुर क्षेत्र की 65 सीटों में से 36 पर बीजेपी की जीत और 29 पर हार की बात कही गई है। काशी क्षेत्र की 71 सीटों के बारे में दस्तावेज कहता है कि इसमें से 42 सीटें बीजेपी जीतेगी और 29 पर उसके उम्मीदवार नहीं जीत सकेंगे। यानी कुल मिलाकर ये अगर वाकई बीजेपी का आंतरिक सर्वे है, तो वो मान रही है कि यूपी में उसे 255 सीटें मिलेंगी। बता दें कि इस बार बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। ऐसे में देखना ये है कि 10 मार्च को काउंटिंग के बाद बीजेपी का ये कथित आंतरिक सर्वे सच होता है या नहीं।

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता संजय चौधरी ने सर्वे की प्रामाणिकता के बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इतनी सीटें तो कम से कम बीजेपी को मिलने ही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कामकाज और गरीबों, मजलूमों की भलाई के लिए योगी सरकार के कदमों को जनता ने काफी सराहा है। संजय चौधरी ने कहा कि जिस तरह यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति बरकरार रखी और कोरोना काल में लोगों की सेवा में जुटे, उसका भी बीजेपी को फायदा मिलना तय है।