newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बुर्के की आड़ में महिला ने दुकान से चुराया महंगा लहंगा, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात, देखें वीडियो

UP: मामला सिविल लाइन क्षेत्र के चर्च मार्केट स्थित रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान का है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद दुकानदार मे सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत करते हुए तहरीर दी है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर महिला को ढूंढने का काम किया जा रहा है।

नई दिल्ली। जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बुर्का पहने एक महिला दुकान से महंगा लहंगा चुरा कर ले गई और किसी को कानों-कान भी खबर नहीं हुई। मामला सिविल लाइन क्षेत्र के चर्च मार्केट स्थित रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान का है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद दुकानदार मे सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत करते हुए तहरीर दी है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर महिला को ढूंढने का काम किया जा रहा है। इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष है।

मुजफ्फरनगर में सक्रिय है बुर्का गैंग

चोरी की घटना संजय बाटला की रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर हुई। जो बाजार की सबसे फेमस दुकानों में से एक है। दुकान पर ईद के त्योहार पर वजह से काफी भीड़ थी। तभी एक बुर्का पहने एक महिमा आई और कपड़े दिखाने के लिए कहने लगी। कर्मचारी ग्राहकों को कपड़ा दिखाने में लगे हुए थे वही बुर्का पहने यह महिलाएं पहले तो कपड़ा देखने के बहाने कपड़े उलट-पुलट करती रही और मौका पाते ही महंगा लहंगा बुर्के पर छिपा लिया और मौके से फरार हो गई। हालांकि दुकानों में लगे सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया। सीसीटीवी के आधार पर ही दुकानदार को पता चला की लहंगा चोरी हुआ है। घटना का पता चलते ही पीड़ित दुकानदार ने थाना सिविल लाइन में तहरीर दी।


व्यापारियों में रोष

व्यापारी लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दुकानदार के मुताबिक जो लहंगा चोरी किया गया है उसकी कीमत 8500 रुपये है। बता दें कि मुजफ्फरनगर में पहले भी बुर्का पहने महिलाएं चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। वहां बुर्का पहने महिलाओं का एक गैंग काम कर रहा था जिसे हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। महिलाओं के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में ज्लैवरी और पैसे बरामद किये थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं।