newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली रेप मामले में ट्विटर की कार्रवाई के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी का पोस्ट

Rahul Gandhi Facebook Post: इससे पहले राहुल गांधी को फेसबुक की तरफ से नोटिस भी जारी हो चुका था। जिसमें इस फोटो को डिलीट करने की बात कही गई थी। वहीं अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस पोस्ट को हटा दिया है।

नई दिल्ली। हाल ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद, ट्विटर ने उनके हैंडल को 14 अगस्त को अनलॉक कर दिया। बता दें कि, राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पीड़िता के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी थी। जिसके बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने राहुल के आधिकारिक अकाउंट पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक ने तो कांग्रेस नेता को नोटिस भी जारी किया था। वहीं अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ने राहुल गांधी के उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

ANI FB Rahul

इससे पहले राहुल गांधी को फेसबुक की तरफ से नोटिस भी जारी हो चुका था। जिसमें इस फोटो को डिलीट करने की बात कही गई थी। वहीं अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस पोस्ट को हटा दिया है। वहीं इस संबंध में फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि, हमारी नीतियों का उल्लंघन होने पर हमने उस पोस्ट को हटाने के लिए कार्रवाई की है।

बता दें कि राहुल गांधी का अकाउंट जब अनलॉक किया गया था तो कांग्रेस की तरफ से इसे भारत की जनता की जीत बताई जा गई थी। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष ट्विटर रोहन गुप्ता ने कहा, आज सुबह राहुल गांधी सहित कांग्रेस से जुड़े सभी अकाउंट अनलॉक कर दिए। यह भारत की जनता की जीत है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं।