newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने जताई खुशी, योगी सरकार की तारीफ में कही ये बात

एक तरफ विकास दुबे के एनकाउंटर पर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है तो वहीं शहीद हुए यूपी पुलिस वालों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की भी है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस जवानों की हत्या करने का आरोपी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर ले जाते समय कार पलटने के बाद भागने की कोशिश में शुक्रवार को मारा गया है। विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।

Vikas Encounter

कांग्रेस ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है और मामले की जांच सुप्रीम के मौजूदा जज से कराने की मांग की है। एक तरफ विकास दुबे के एनकाउंटर पर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है तो वहीं शहीद हुए यूपी पुलिस वालों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की भी है।

Vikas Encounter

शहीद हुए यूपी पुलिस वालों के परिजनों ने पुलिस और योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिला। शहीद नेबू लाल के पिता कालिका प्रसाद बिन्द ने एनकाउंटर पर कहा कि विकास दुबे के साथ जो हुआ वह अच्छा हुआ और आरोपी पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं शहीद जीतेन्द्र की मां ने कहा कि विकास दुबे मारा गया, विकास के मारे जाने की खबर सुनने के बाद मन को शांति मिली है।

इसके अलावा शहीद बबलू सिंह के पिता और भाई ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की। शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने क्या कहा, आप भी सुनिए…