newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: इस तस्वीर में छिपे चालाक उल्लू को खोजें, 99 प्रतिशत हुए नाकाम

Brain Challenge: आपको इसमें छिपी चीज को खोजना होता हैं, जिसको देख के आप कई बार कन्फ्यूज भी हो सकते हैं क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा कि वह छिपी चीज कहां हैं। आपके सामने तस्वीर दी होगी जिसमें उल्लू छिपा हैं और आपको उसको ढूंढ़ना हैं। ऐसी तस्वीरें आपके मन में कई सारे भ्रम पैदा कर सकती हैं।

नई दिल्ली। ऑप्टिकल इमेज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं वायरल तस्वीर में एक तस्वीर यह फोटो हैं जिसमें आपको उल्लू को खोजना हैं। ऑप्टिकल इमेज का काम हमारी आंखों में भ्रम पैदा करना होता हैं। इससे हमारी आंखों को धोखा मिलता हैं। आपको इसमें छिपी चीज को खोजना होता हैं, जिसको देख के आप कई बार कन्फ्यूज भी हो सकते हैं क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा कि वह छिपी चीज कहां हैं। आपके सामने तस्वीर दी होगी जिसमें उल्लू छिपा हैं और आपको उसको ढूंढ़ना हैं। ऐसी तस्वीरें आपके मन में कई सारे भ्रम पैदा कर सकती हैं। अब इस तस्वीर में आप उल्लू को खोज के दिखाएं।

उल्लू को खोजें

आपके सामने एक तस्वीर दी हैं जो कि जंगल की तस्वीर हैं जिसमें आपको उल्लू को खोजना हैं। अब आप सोचेंगे कि इतने बड़े जंगल में छोटे से उल्लू को खोजना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन हम आपको बता दें कि थोड़ा नहीं बल्कि बहुत मुश्किल हैं। इस जंगल के पेड़ को देख के ऐसा लगता है कि ये जंगल काफी पुराना हैं। इसके पत्ते काफी पुराने हो चुके हैं। अब उल्लू को खोजने के लिए आपने अपनी नजरों को जंगल के चारों तरफ दौड़ाना शुरू कर दिया हैं और ध्यान से देखेंगे तो आपको उल्लू आपकी आंखों के सामने ही दिख जाएगा। इसके लिए आपके पास सिर्फ 7 सेकंड हैं इस 7 सेकंड में आपको इस जंगल में छिपे उल्लू को खोजना हैं, जो कि काफी शातिर तरीके से छिपा हैं।

उल्लू दिखा?

क्या आपको उल्लू दिखा? अगर नहीं दिखा तो परेशान मत होइए। हम आपको बताते हैं कि उल्लू कहां हैं। आपको ऊपर दिए तस्वीर में काला गोला दिखा बस वहीं उल्लू हैं। अगर आपने उल्लू को खोज लिया तो आप बुद्धिमान हैं और अगर आप खोजने में नाकाम रहे तो कोई बात नहीं। आप इस तस्वीर को भेज अपने दोस्तों के साथ इस खेल को खेल सकते हैं। ऐसे टास्क लोगों को खेलने में काफी आनंद आता हैं।