newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: इस ऑप्टिकल इमेज में गायों के बीच से कुत्ते को ढूंढें, 99 प्रतिशत लोग फेल

Brain Challenge: ऐसे में हमें ऐसी फोटो पर काफी ज्यादा फोकस करना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपके सामने एक तस्वीर रखेंगें जिसे देख कर आपको उसमें से कुत्ते की पहचान करनी पड़ेगी। चलिए देखते है आपका दिमाग कितना तेज हैं आप इस ऑप्टीकल इमेज को ढूंढ पाते है या नहीं।

नई दिल्ली। आज कल सोशल मीडिया पर बहुत सारी ऑप्टिकल इमेज आपने देखी होंगी जिसमें आपको छिपी किसी एक चीज को ढूंढनी होती हैं। वह चीज आपकी आंखों के सामने होती हैं लेकिन फिर भी आप अधिकत्तर असमंजस्य में पड़ जाते हैं कि आखिर इसमें छिपी चीज कहां हैं। कई बार वो चीज हमारे सामने होती है लेकिन हम उसे ढूंढ नहीं पाते हैं। ऐसे में हमें ऐसी फोटो पर काफी ज्यादा फोकस करना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपके सामने एक तस्वीर रखेंगें जिसे देख कर आपको उसमें से कुत्ते की पहचान करनी पड़ेगी। चलिए देखते है आपका दिमाग कितना तेज हैं आप इस ऑप्टीकल इमेज को ढूंढ पाते है या नहीं।

इस तस्वीर में कुत्ते को ढूंढें

कहते है इंसान अपने दिमाग का जितना इस्तेमास करता है वो उतना ही तेज होता है। शायद इसलिए ये ऑप्टिकल इमेज भी होती हैं, ताकि आपके दिमाग पर जोर पड़े। आपके सामने एक तसवीर है जिससें कई गाय हैं। जो कि दिमाग को उलझा देने वाला ऑप्टिकल इमेज हैं। इस तस्वीर में एक कुत्ता छिपा है जिसे आपको ढूंढ कर बताना हैं। इसके लिए आपके पास 11 सेकंड्स हैं। इन 11 सेकंड्स में आपको इन गायों के बीच से कुत्ते को ढूंढ कर लाना हैं। आप पहले तो टाइमर लगा ले उसके बाद हि इस ऑप्टिकल इमेज में कुत्ते को ढूंढना शुरू करें।

क्या आपको दिखा?

ऑप्टिकल इमेज में मिले चैलेंज को पूरा करने में काफी मजा आता हैं। क्या ऊपक दिए तस्वीर में आपको कुत्ता दिखा? अगर आपको नहीं दिखा तो आप परेशान मत होए हम आपको बताने के लिए हैं। चलिए हम आपको हिंट देते हैं। आपको ऊपर दिए तस्वीर में एकत गोला दिख रहा होगा बस वही कुत्ता हैं। उम्मीद है आपने भी ढूंढ लिया होगा कुत्ता। अब आफ इस गेम को अपने दोस्तो के साथ खेल सकते हैं, इस ऑप्टिकल इमेज को ढूंढने में काफी मजा आता हैं।