newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पूर्व सांसद पप्पू यादव को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

आरोप है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव बिहार के मजदूरों की मदद के नाम पर न केवल मंगलवार की सुबह दिल्ली के ओखला मंडी में सैकड़ों की भीड़ जुटाई, बल्कि इस दौरान सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुईं नजर आई।

नई दिल्ली। बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव मुश्किलों में फस गए हैं। दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से भीड़ एकत्र करने के मामले में पप्पू यादव के खिलाफ अमर कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व सांसद के खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Papu Yadav

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को ओखला मंडी के सामने पूर्व सांसद ने अवैध रूप से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों की भीड़ एकत्र की थी। इस दौरान शारीरिक दूरी और लॉकडाउन का पालन नहीं किया गया। इसके चलते मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Papu Yadav

आरोप है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव बिहार के मजदूरों की मदद के नाम पर न केवल मंगलवार की सुबह दिल्ली के ओखला मंडी में सैकड़ों की भीड़ जुटाई, बल्कि इस दौरान सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुईं नजर आई। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उनकी घर वापसी के इंतजाम कराए जाएं। सभी जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि उनके पास मकान मालिक को किराया देने का पैसा नहीं है, इसलिए नीतीश सरकार ने उनकी वापसी का इंतजाम कराए।

Papu Yadav

इस दौरान बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को उनके घर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।