newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत

Gujarat: गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) जिले में स्थित एक कोविड केयर सेंटर में बड़ा हादसा हुआ है। देर रात कोविड सेंटर में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारण यहां 12 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) जिले में स्थित एक कोविड केयर सेंटर में बड़ा हादसा हुआ है। देर रात कोविड सेंटर में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारण यहां 16 लोगों की मौत हो गई है। आग लगने की घटना देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना में कई मरीज घायल भी हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं। पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।

अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया, “इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।”

हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि, मैं भरूच अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले मरीज़ों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देगी।