newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu & Kashmir: माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Jammu & Kashmir: बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं आई है।

जम्मू। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को आग लग गई। इस आग में परिसर की एक इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आग माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर स्थित कालिका भवन की इमारत में लगी। अब इस आग पर काबू पा लिया गया है।

Vaishno Devi Shrine Board

सूत्रों ने कहा, कालिका भवन की इमारत में आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसी परिसर में स्थित एक एक इमारत जिसमें एक मतगणना केंद्र है, जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं आई है।

Vaishno devi Shrine Board

आग इतनी भीषण है कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता है। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण काउंटिंग रूम में आग लगी है। थोड़ी देर में ही आग बढ़ गई। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।


इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बचाव कार्य जारी है।