newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: मुखर्जी नगर के कोचिंग में आग से हड़कंप, बच्चों में खौफ का माहौल, दमकल विभाग ने दी बड़ी जानकारी

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित कोचिंग में आग लग गई। आग लगने से बच्चों में खौफ का माहौल है। हालांकि, राहत की  बात यह है कि आग की जद में आकर किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा है। दमकल कर्मियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित कोचिंग में आग लग गई। आग लगने से बच्चों में खौफ का माहौल है। हालांकि, राहत की  बात यह है कि आग की जद में आकर किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा है। दमकल कर्मियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी बच्चे महफूज है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के तत्काल के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई। बच्चों को रस्सियों के सहारे बचाया गया। वहीं, इस बात पुष्टि कर दी गई है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां अब कोई भी बच्चा नहीं फंसा है। इसके अलावा खबर यह भी है कि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैसे और क्यों लगी आग?

वहीं, बताया जा रहा है कि बिजली के तार में आग लगने की वजह से आग लगी है।  हालांकि, सुकून की बात यह रही कि आग ज्यादा विकराल रूप नहीं ले पाई, लेकिन पूरी बिल्डिंग धुएं  के सैलाब में सराबोर हो गई, जिसकी वजह से बच्चे खौफजदा हो गए।  इसके बाद मौके पर  अन्य लोगों ने रस्सियों और गद्दों की मदद से बच्चों को बचाया गया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों को बचा भी लिया गया है। लेकिन कुछ बच्चों को मामूली चोटें भी आई हैं। बता दें कि मुखर्जी नगर के ज्ञान बिल्डिंग में आग लगी है। उधर, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है।

उठ रहे कई सवाल

वहीं, मुखर्जी नगर इलाके के ज्ञान बिल्डिंग में लगी आग के बाद अब कई सवाल उठ रहे हैं। बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में इसकी जांच होगी और इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं के तह तक जाया जाएगा और यह पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी कि क्या बिल्डिंग की तरफ से सभी नियमों का पालन किया जा रहा है? आमतौर पर ऐसी स्थिति में देखने को मिलता है कि बिल्डिंग मालिकों की ओर से नियमों को ताक पर रखा जाता है, जिसकी भारी कीमत लोगों को ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। लेकिन मुखर्जी नगर इलाके में लगी आग के मामले में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

क्या कहते हैं चश्मदीद 

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बिल्डिंग में नियमों को ताक पर रखकर बच्चों को पढ़ाया जाता है। बिल्डिंग में क्षमता महज 50 से 100 बच्चों को पढ़ाने की है, लेकिन नियमों को अवहेलना करके 200 से 250 बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसके अलावा दमकल विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों की भी परवाह नहीं की जाती है। चश्मदीदों ने बताया कि इस तरह के नियमों को ताक पर खखने की वजह से ही ऐसी घटनाएं होती हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि संकरी गलियांं होने की वजह से  दमकल कर्मियों को राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों को भी खासा दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल, इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही कि किसी भी बच्चोें को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि, कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका उपचार चल रहा है। अब इस पूरे मामले में यह देखना होगा कि दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग द्वारा कोई कार्रवाई भी की जाती है या इसे भी हर मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?