newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Vikas Bharat Sankalp Yatra: ‘वीवीएसवाई’ के लाभार्थियों से बोले PM मोदी, लोगों ने इसका नाम बदलकर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया

PM Modi Vikas Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने कहा, आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था ‘विकास रथ’, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है। मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको दी हुई सभी गारंटियों को मैं पूरा करूंगा।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने महिला किसान की बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था ‘विकास रथ’, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है। मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको दी हुई सभी गारंटियों को मैं पूरा करूंगा।”

पीएम मोदी ने कहा,”जिस तरह से लोग ‘विकसित भारत रथों’ का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं। जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं। वह प्रेरित करने वाले हैं। सभी लोग अपने गांव की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। लेकिन आप लोग इन कहानियों को नमो एप पर जरूर अपलोड करें क्योंकि मैं नमो एप पर इन सारी गतिविधियों को प्रतिदिन देखता हूं।”

उन्होंने कहा, युवा विकसित भारत के एंबेसडर बन गए है। युवा लगातार इस पर वीडियो अपलोड कर रहे है। अपने काम का प्रसार कर रहे है। मैंने देखा कि कुछ गांव के लोगों ने गारंटी वाली गाड़ी आने वाली थी। 2-2 दिन तक सफाई अभियान चलाया। ये उत्साह प्ररेणा देने वाला है। आज जो भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को देख रहा है। वो कहा रहा है अब भारत रुकने वाला नहीं है, अब भारत चल पड़ा है, लक्ष्य को पार करके ही चलने वाला है। अब विकसित भारत बनाना 140 करोड़ देशवासियों ने ठान लिया है, जब देशवासियों ने संकल्प ले लिया है तो फिर ये देश विकसित होकर ही रहने वाला है।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जन​ता का माई बाप समझती थी। इस वजह से आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। जब तक कोई बिचौलिया नहीं मिलता है दफ्तर तक नहीं पहुंच पाते। बिचौलिया की जेब नहीं भरते तब तक ये कागज भी नहीं मिलता है। ना घर मिले, ना शौचालय मिले, ना बिजली का कनेक्शन मिले, गैस कनेक्शन ना मिले, ये देश का हाल था। आपको जानकर हैरानी होगी भारत की आधे से ज्यादा आबादी सरकारों से निराशा हो चुकी थी। आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है। हम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं।”