newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Begusarai Firing: बिहार के बेगूसराय में 2 बदमाशों ने 9 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, बीजेपी ने फिर लगाया जंगलराज का आरोप

एसपी के मुताबिक घायलों में रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, प्रशांत कुमार रजक, विशाल सोलंकी, गौतम कुमार, अमरजीत कुमार, भरत यादव और जीतू पासवान हैं। एसपी के मुताबिक कई जगह सीसीटीवी में बदमाशों का वीडियो मिला है। उनकी बाइक का नंबर निकालकर तलाशने की हर संभव कोशिश हो रही है।

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को हाहाकार मचा दिया। दोनों बदमाश 40 मिनट तक 30 किलोमीटर इलाके में घूम-घूमकर लोगों को गोली मारते रहे। गोली लगने से चंदन कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई। जबकि, 8 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक फायरिंग के बाद बदमाश पटना की ओर फरार हुए। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। हमले की वजह दहशत फैलाने का मकसद लग रहा है। एसपी के मुताबिक हमले में पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने सबसे पहले बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना से गोली मारने की शुरुआत की थी। चकिया इलाके में उन्होंने सबसे आखिरी शख्स को गोली मारी। इस घटना के बाद बीजेपी ने एक बार फिर बिहार में जंगलराज की बात कहते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है।

एसपी के मुताबिक बदमाशों की गोली से चंदन कुमार तेघरा थाना इलाके के अयोध्या चौक पर घायल हुआ था। उसकी मौत हो गई। बछवाड़ा, फुलवरिया, बरौनी और चकिया इलाकों में लोग घायल हुए। एसपी के मुताबिक घायलों में रंजीत कुमार, नीतीश कुमार, प्रशांत कुमार रजक, विशाल सोलंकी, गौतम कुमार, अमरजीत कुमार, भरत यादव और जीतू पासवान हैं। एसपी के मुताबिक कई जगह सीसीटीवी में बदमाशों का वीडियो मिला है। उनकी बाइक का नंबर निकालकर तलाशने की हर संभव कोशिश हो रही है। एसपी ने कहा कि हर हाल में इनको तलाशा जाएगा।

उधर, इस मामले से बीजेपी को एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने का मौका मिला है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का दुर्भाग्य है कि वहां सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। बिहार के सीएम को ये कहने में डर लगता है कि मैं जंगलराज का हूं। जिस दिन ऐसा कहेंगे, वहां के डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) उन्हें सत्ता से हटा देंगे। वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बेगूसराय में बाइक सवार 2 अपराधियों ने लोगों पर गोली चलाई। बिहार के इतिहास में इस तरह की ये पहली घटना है। उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।