newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Murder: पहली ही गोली से हो गई थी अतीक और अशरफ की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा

अतीक और अशरफ की इससे पहले जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई थी, उसमें पता चला था कि माफिया को 8 और उसके भाई को 5 गोलियां लगी थीं। दोनों की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई थी। रात करीब 10.30 बजे पत्रकारों के वेश में 3 युवकों ने अतीक और अशरफ को तीन तरफ से घेरकर फायरिंग की थी।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को कर दी गई थी।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की बीती 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ पर 16 सेकेंड में 2 जिगाना और एक देसी पिस्टल से ताबड़तोड़ 34 राउंड फायरिंग हुई थी। अब अतीक और अशरफ की जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है, उसमें दोनों की मौत को लेकर ताजा खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अतीक और अशरफ की मौत पहली गोली लगने से ही हो गई थी। अतीक को पहली गोली कनपटी पर और अशरफ को पीठ में लगी थी। इन दोनों गोलियों के अलावा और भी गोलियां अतीक और अशरफ को लगी थीं।

atiq ahmed last gesture
हत्या से ठीक पहले अतीक ने पुलिस जीप के फुटरेस्ट पर खड़े होकर किसी को इशारा भी किया था।

अतीक और अशरफ की इससे पहले जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई थी, उसमें पता चला था कि माफिया को 8 और उसके भाई को 5 गोलियां लगी थीं। दोनों की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई थी। रात करीब 10.30 बजे पत्रकारों के वेश में 3 युवकों ने अतीक और अशरफ को तीन तरफ से घेरकर फायरिंग की थी। फायरिंग इतनी तेजी से हुई कि पुलिस को अतीक और अशरफ को बचाने का मौका तक नहीं मिला था। अतीक और अशरफ को गोलियों से भूनने के बाद तीनों शूटर ने सरेंडर कर दिया था।

atiq ahmed murderers

तीनों शूटर के बारे में पता चला था कि उनके नाम सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य हैं। पुलिस की जांच में पता चला था कि सनी सिंह को दिल्ली के कोर्ट में शूटआउट में मारे गए गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की तरफ से जिगाना पिस्टल दी गई थी। गोगी अपने एक विरोधी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कराना चाहता था। उससे पहले ही टिल्लू ने अपने शूटरों से गोगी को मरवा दिया था। गोगी के साथियों ने मंगलवार यानी बीते कल ही ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी थी।