newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब उदय कोटक ने की मांग, 25 हजार से कम कमाने वालों और नौकरी गंवाने वालों को नकद पैसा दे सरकार

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष उदय कोटक ने सरकार से मांग की हैं जिसमें 25 हजार से कम कमाने वालों और नौकरी गंवाने वालों को नकद पैसा देने की मांग की है।

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष उदय कोटक ने सरकार से मांग की हैं जिसमें 25 हजार से कम कमाने वालों और नौकरी गंवाने वालों को नकद पैसा देने की मांग की है।

उन्होंने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका दिया है। उनका कहना है कि कोरोना के कारण जिनकी नौकरी पर खतरा बना हुआ है और जिनकी सैलरी 25 हजार से कम है, सरकार को उनको नकद पैसा देना चाहिए।

उदय कोटक का कहना हैं कि सरकार को नौकरी गंवाने वालों और 25 हजार से कम सैलरी वालों को उनकी सैलरी के 50 से 75 फीसदी तक पैसा नकद देना चाहिए। इसके अलावा कोरोना के कारण खराब हुए वित्तीय सिस्टम को देखते हुए 6 महीने का मोराटोरियम लेने वालों की ब्याज माफ की जानी चाहिए।

देश के प्रमुख बैंकरों में शुमार उदय कोटक ने कहा कि सरकार को लैंड एंड लेबर रिफॉर्म और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर फोकस करना चाहिए। ताकि अमेरिका से चल रहे ट्रेड वॉर के कारण चीन छोड़ने वाली कंपनियों को रिझाया जा सके।