newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

History Made: असम में बीजेपी ने रचा इतिहास, कार्बी स्वायत्त परिषद की सभी 26 सीटें जीतीं, विपक्ष को जनता का ठेंगा

मोदी ने स्वायत्त परिषद चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि हमारी पार्टी असम की तरक्की के लिए काम करना जारी रखेगी। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी में लगातार भरोसा बनाए रखने के लिए वो लोगों का आभार जताते हैं।

गुवाहाटी। किसी दौर में असम के घनघोर अशांत इलाकों में गिने जाने वाले कार्बी आंगलोंग में बीजेपी ने स्वायत्त परिषद KAAP की सभी 26 सीटों को चुनाव में जीत लिया है। नतीजे जारी होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि असम की तरक्की के लिए बीजेपी की सरकार लगातार काम करती रहेगी। बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी पार्टी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। कार्बी आंगलोंग में लंबे समय तक हिंसा चलती रही थी। साल 2014 में केंद्र में सरकार बनने और फिर असम में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की पहल पर यहां समझौता कराकर शांति स्थापना कराने में सफलता मिली थी।

रविवार शाम को ही मतगणना के रुझानों से पता चल गया था कि सभी 26 सीटों पर बीजेपी अन्य दलों को पछाड़ने वाली है। पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल कर इसे साबित भी कर दिया। इस तरह कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद में अब बीजेपी अपने हिसाब से सारे कामकाज कर सकेगी और इस इलाके को बेहतर सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मोदी ने स्वायत्त परिषद चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए स्थानीय लोगों से कहा कि हमारी पार्टी असम की तरक्की के लिए काम करना जारी रखेगी। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी में लगातार भरोसा बनाए रखने के लिए वो लोगों का आभार जताते हैं।

himanta-biswa-sarma

पीएम मोदी ने असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया, जिसमें सीएम ने लिखा था कि केएएसी चुनाव में बीजेपी को लगातार दूसरी बार इस तरह का ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कार्बी आंगलोंग के लोगों को मैं नमन करता हूं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक स्वायत्त परिषद के लिए चुने गए सभी सदस्यों को जल्दी ही शपथ दिलाई जाएगी।