newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kamalnath: लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सामने आया कमलनाथ का बयान, जानें क्या कहा?

Kamal Nath’s statement: कलमनाथ के बयान को जानने से पहले आप यह जान लीजिए कि अभी तक उन्होंने इस पूरे मसले पर कोई बयान जारी नहीं किया था। यह पहली बार है कि जब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में उपरोक्त मसले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर मस्जिद लगाना है, यह किसी की भी व्यक्तिगत इच्छा है।

नई दिल्ली।  पिछले कुछ दिनों से हिंदुस्तान की सियासी गलियारों में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। जहां इसका कुछ लोगों की तरफ से विरोध किया जा रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। उधर, इस पूरे विवाद को लेकर हर कोई खुलकर अपनी राय जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है। खैर, इस विवाद के जन्म के बाद से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में 6 हजार से भी अधिक लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों सो हटा लिए गए हैं, जिसमें मंदिर समेत मस्जिद शामिल हैं। उधर, अन्य सूबों में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पूरे विवाद में अपनी राय जाहिर की है। आइए, जानते हैं कि आखिर उन्होंने इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहा है।

Congress leader Kamal Nath resigns as leader of opposition in Madhya Pradesh Assembly

जानिए कमलनाथ ने क्या कहा है?  

कलमनाथ के बयान को जानने से पहले आप यह जान लीजिए कि अभी तक उन्होंने इस पूरे मसले पर कोई बयान जारी नहीं किया था। यह पहली बार है कि जब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में उपरोक्त मसले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर मस्जिद लगाना है, यह किसी की भी व्यक्तिगत इच्छा है। इसे सार्वजनिक मुद्दे के रूप में तब्दील करना उचित नहीं है। लाउडस्पीकर का उपयोग हर धार्मिक स्थल पर होता है। लिहाजा इसे सियासी मसले के रूप में तब्दील करना उचित नहीं है। छोटी-छोटी सभाओं में भी इसका उपयोग होता है। बता दें कि उनके द्वारा दिए गए बयान का उपरोक्त वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, आपका उनके बयान को लेकर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

कमलनाथ के दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी संगठन में होगा बड़ा फेरबदल, कई पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने यह ककहर देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था कि आगामी 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हट जाने चाहिए, अन्यथा इसके विरोध के रूप में हनुमान चालीसा बजया जाएगा। जिसके बाद से इस पूरे मसले पर लोग खुलकर अपनी राय जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, अब यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।