newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की फिर से बिगड़ी तबीयत, पीजीआई के ICU में शिफ्ट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ने की खबर सामने आई है। बता दें उन्हें लखनऊ PGI के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं केसरीनाथ त्रिपाठी को शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, …

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ने की खबर सामने आई है। बता दें उन्हें लखनऊ PGI के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं केसरीनाथ त्रिपाठी को शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि उन्हें उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही डायबिटीज व दिल की समस्या भी है। इस बीच उन्हें चेस्ट में इंफेक्शन के कारण आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। आईसीयू में उनकी हालत पर चिकित्सकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

Kesarinath Tripathi

बता दें कि 30 दिसंबर को केसरी नाथ त्रिपाठी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, उन्हें हल्के बुखार की शिकायत आने पर उनकी एंटीजन जांच कराई गई थी। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 1 जनवरी को उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, लगभग 30 दिन बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।