newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिमाचल के पूर्व CM शांता कुमार की पत्नी का हुआ कोरोना से निधन, परिवार के कई सदस्य भी कोविड पॉजिटिव

देश में कोरोना का कहर जारी है। इससे मरने वालों की संख्या भी कम नहीं है। अब हाल ही में हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना (Corona Virus) से निधन हो गया। 75 साल की उम्र में मंगलवार सुबह संतोष शैलजा ने अंतिम सांस ली।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। इससे मरने वालों की संख्या भी कम नहीं है। अब हाल ही में हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना (Corona Virus) से निधन हो गया। 75 साल की उम्र में मंगलवार सुबह संतोष शैलजा ने अंतिम सांस ली। चार दिन पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उन्हें कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां वो जिंदगी की जंग हार गई।

Shanta Kumar wife2

मिली जानकारी के मुताबिक, शांता कुमार का पूरा परिवार भी कोरोनावायरस से संक्रमित है, सभी का इलाज चल रहा है। इस खबर के बाद से पूरे परिवार समेत प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने मौत होने की पुष्टि की है।


वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ”हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति!”

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। वहां, लगातार कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। कांगड़ा जिला में अब तक 7,624 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें फिलहाल 576 एक्टिव मामले हैं और 184 लोगों की मौत हो चुकी है।