
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब वह देश के गृह मंत्री थे तब उन्हें कश्मीर के लाल चौक जाने में डर लगता था, हालांकि वो अपने मन की बात किसी से कह नहीं सकते थे। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अपने संस्मरण ‘फाइव डिकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स’ के विमोचन के दौरान कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं गृह मंत्री बनने से पहले से शिक्षाविद् विजय धर से मिलने जाता था। मैं उनसे सलाह लेता था। एक बार उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लाल चौक जाओ, वहां लोगों से मिलो, भाषण दो और डल झील के आसपास घूमो।
#WATCH | Delhi: At the launch of his memoir ‘Five Decades of Politics’, Congress leader Sushilkumar Shinde says, “Before I became the Home Minister, I visited him (educationist Vijay Dhar). I used to ask him for advice. He advised me to not roam around but to visit Lal Chowk (in… pic.twitter.com/MJ4QhrKbwa
— ANI (@ANI) September 10, 2024
शिंदे ने कहा कि इस सलाह से लोगों में एक अच्छा संदेश गया था और इसका मुझे अच्छा प्रचार मिला था। लोगों को लगता था कि कोई गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के कश्मीर और लाल चौक का दौरा करता है लेकिन वास्तव में, मुझे अंदर से डर लगता था। शिंदे के इतना कहते ही सारा हॉल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। उधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिंदे की इस बात स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस को लपेटे में लिया है। पूनावाला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शिंदे का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सुशील कुमार शिंदे ने बताया है कि उन्हें गृह मंत्री रहते हुए कश्मीर जाने से डर लगता था। यही तो प्रमाण है कि आर्टिकल 370 और 35 ए हटने से पहले जम्मू कश्मीर में ‘पीपीपी’ पाकिस्तान परस्ती, परिवारवादी और पत्थरबाजी की राजनीति को किस तरह से कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने बढ़ावा देने का काम किया।
UPA era Home Minister Sushil Shinde admits he was scared of going to J&K
“They told me to go Kashmir and do Photo-op at Dal lake for me and UPA’s Public image as Home Minister of India. But I was scared”
Today Rahul Gandhi was comfortably seen doing Bharat Jodo Yatra & snow… pic.twitter.com/ly4Nx1bLQQ
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 10, 2024
पूनावाला ने कहा कि आज मोदी सरकार में लाल किले से लेकर लाल चौक तक तिरंगा लहरा रहा है। जिन गलियों में आतंकी गोली चलाते थे आज वहां सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हैं। अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आराम से कश्मीर जाते हैं। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस को शिंदे की बात पर गौर करना चाहिए।