newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Former Home Minister Sushil Kumar Shinde Was Afraid To Go to Lal Chowk : कश्मीर और लाल चौक जाने में डरते थे पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस नेता ने खुद किया कबूल, बीजेपी ने कांग्रेस को लपेटा

Former Home Minister Sushil Kumar Shinde Was Afraid To Go to Lal Chowk : बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज मोदी सरकार में लाल किले से लेकर लाल चौक तक तिरंगा लहरा रहा है। जिन गलियों में आतंकी गोली चलाते थे आज वहां सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हैं। अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आराम से कश्मीर जाते हैं। कांग्रेस को शिंदे की बात पर गौर करना चाहिए।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब वह देश के गृह मंत्री थे तब उन्हें कश्मीर के लाल चौक जाने में डर लगता था, हालांकि वो अपने मन की बात किसी से कह नहीं सकते थे। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अपने संस्मरण ‘फाइव डिकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स’ के विमोचन के दौरान कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं गृह मंत्री बनने से पहले से शिक्षाविद् विजय धर से मिलने जाता था। मैं उनसे सलाह लेता था। एक बार उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लाल चौक जाओ, वहां लोगों से मिलो, भाषण दो और डल झील के आसपास घूमो।

शिंदे ने कहा कि इस सलाह से लोगों में एक अच्छा संदेश गया था और इसका मुझे अच्छा प्रचार मिला था। लोगों को लगता था कि कोई गृह मंत्री है जो बिना किसी डर के कश्मीर और लाल चौक का दौरा करता है लेकिन वास्तव में, मुझे अंदर से डर लगता था। शिंदे के इतना कहते ही सारा हॉल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। उधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिंदे की इस बात स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस को लपेटे में लिया है। पूनावाला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शिंदे का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सुशील कुमार शिंदे ने बताया है कि उन्हें गृह मंत्री रहते हुए कश्मीर जाने से डर लगता था। यही तो प्रमाण है कि आर्टिकल 370 और 35 ए हटने से पहले जम्मू कश्मीर में ‘पीपीपी’ पाकिस्तान परस्ती, परिवारवादी और पत्थरबाजी की राजनीति को किस तरह से कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने बढ़ावा देने का काम किया।

पूनावाला ने कहा कि आज मोदी सरकार में लाल किले से लेकर लाल चौक तक तिरंगा लहरा रहा है। जिन गलियों में आतंकी गोली चलाते थे आज वहां सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हैं। अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आराम से कश्मीर जाते हैं। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस को शिंदे की बात पर गौर करना चाहिए।