newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की वजह से पूर्व पीएम अटल की भतीजी करुणा शुक्ला का हुआ निधन, छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में थीं भर्ती

Karuna Shukla passed away: करुणा शुक्ला कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। उनका छत्तीसगढ़ के एक अस्पातल में इलाज चल रहा था। बता दें कि देश में कोरोना की चपेट में आने से पिछले दिनों कई मशहूर हस्तियों का निधन हो चुका है।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व पीएम अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला का निधन हो गया है। करुणा शुक्ला कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। उनका छत्तीसगढ़ के एक अस्पातल में इलाज चल रहा था। बता दें कि देश में कोरोना की चपेट में आने से पिछले दिनों कई मशहूर हस्तियों का निधन हो चुका है। जिसमें कई विधायक व सांसद भी शामिल हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में तीन लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, बीते एक दिन में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है।

Corona

वहीं एक दिन में देशभर में 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। बता दें कि अबतक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है। अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।

24 राज्यों में 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन

बता दें कि देश में एक मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि, इस अभियान को लेकर अभी तक यह फैसला किया गया है कि, इस उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका नहीं लगाया जाएगा लेकिन देश के 24 राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी तरफ से ऐलान किया है कि, अपने यहां 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को भी फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी।

corona vaccine

बता दें कि देश में अभी तक हुए टीकाकरण अभियान में 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराई गई है। वहीं जिन 24 राज्यों में एक मई को 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का फैसला लिया गया है उनमें दिल्ली, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, असम, बिहार, मध्य प्रदेश, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बंगाल, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।