newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का हुआ निधन, एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) रघुवंश प्रसाद का आज यानी रविवार को निधन (Raghuvansh Prasad died) हो गया। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में उन्होंने आखिरी सांस ली।

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) रघुवंश प्रसाद का आज यानी रविवार को निधन (Raghuvansh Prasad died) हो गया। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह फेफड़े में संक्रमण को लेकर दिल्ली एम्स में भर्ती थे लेकिन हालत खराब होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि तीन दिन पहले ही उन्होंने लालू यादव को पत्र लिखकर राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्‍तीफा दे दिया था।

raghuvansh prasad singh

बता दें कि एम्स में दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी। संक्रमण बढ़ गया था और सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका पटना के एम्स में इलाज किया गया था। कुछ ठीक होने के बाद उन्हें पोस्ट कोविड मर्ज के इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान बिहार के कद्दावर नेता के तौर पर होती थी। हाल ही अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में शिफ्ट कराए जाने के बाद गुरुवार को रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने आरजेडी छोड़ने का ऐलान किया था।

raghuvansh prasad singh

हालांकि, उनके आरजेडी से इस्तीफे को लालू यादव ने पत्र लिखकर नामंजूर कर दिया था। साथ ही उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे।