newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kalyan Singh: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Kalyan Singh: बीते चार जुलाई को संक्रमण और बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। एसजीपीजीआई से पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया है। वो लंबे समय बीमार चल रहे थे। 89 साल के कल्याण सिंह लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराए गए थे। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। वहीं उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बता दें कि राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को बीते 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। एसजीपीजीआई से पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था। इससे पहले शुक्रवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह की तबीयत की जानकारी लेने एसजीपीजीआई गए थे। उस वक्त वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने सीएम योगी को बताया था कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेडिकल एक्सपर्ट, उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखे रहे स्टाफ ने कहा था कि उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा।

kalyan-singh

कई दिनों से वेंटिलेटर पर भी रखे गए कल्याण सिंह को हाई प्रेशर ऑक्सीजन भी देनी पड़ रही थी। लेकिन शनिवार देर रात स्थिति ज्यादा बिगड़ गई और डॉक्टरों की टीम भी कल्याण सिंह को नहीं बचा पाई।

PM Modi and Kalyan Singh

इससे पहले उड़ी थी मौत की अफवाह, पीएम मोदी ने बताया था सच

बता दें कि कल्याण सिंह के निधन की खबर इससे पहले भी अफवाह के रूप में सामने आई थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि देशभर में अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कल जेपी नड्डा जी, सीएम योगी जी और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल गए थे, मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। फिलहाल यह ट्वीट पीएम मोदी ने जुलाई में किया था। वहीं अब 21 अगस्त को कल्याण सिंह अंतिम सांसे ली।