newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam: भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी हुआ लापता, छानबीन में जुटी एंटीगुआ पुलिस

PNB Scam: स्थानीय मीडिया एंटीगान्यूजरूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस बल के आयुक्त एटली रॉडने ने कहा कि उनका विभाग वर्तमान में भारतीय व्यवसायी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जिसके इस समय लापता होने की अफवाह है।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी और भगोड़ा घोषित मेहुल चोकसी (Fugitive diamantaire Mehul Choksi ) के लापता होने की खबर आ रही है। जिसके बाद एंटीगुआ पुलिस (Antigua Police) उसकी छानबीन कर रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। वहीं चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उसका परिवार चिंतित है और मुझसे मिलने को कहा है।

Mehul Choksi

स्थानीय मीडिया एंटीगान्यूजरूम डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस बल के आयुक्त एटली रॉडने ने कहा कि उनका विभाग वर्तमान में भारतीय व्यवसायी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जिसके इस समय लापता होने की अफवाह है।

13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है। चोकसी ने निवेश कार्यक्रम द्वारा कैरेबियाई द्वीप देश एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता ली है।